बाराबंकी, सितम्बर 28 -- असंद्रा। थाना क्षेत्र के शेषपुर जाहिद अली गांव निवासी युवक ने क्षेत्रीय लेखपाल पर न्यायालय के स्थगन आदेश की अवमानना करने, झूठी रिपोर्ट पेश करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत एसडीएम हैदरगढ़ से की है। असंद्रा थाना क्षेत्र के शेषपुर जाहिद अली गांव निवासी आशीष तिवारी मुताबिक 3 अगस्त को बारिश के कारण सहन की भूमि पर लगा बबूल का पेड़ गिर गया। यह भूमि सिविल न्यायालय सीडी कोर्ट नंबर 48 बाराबंकी के स्थगन आदेश के तहत है। मगर उन्होंने बताया कि पड़ोसी राकेश कुमार मिश्र और अन्य ने उन्हें पेड़ हटाने से रोक दिया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की। आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल राम नरेश ने न्यायालय के स्थगन आदेश को दरकिनार करते हुए बगैर जांच के किए झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमे आबादी की भूमि पर ख...