बोकारो, दिसम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। ई-जनसेवा पोर्टल की कार्यप्रणाली को विस्तृत रूप से समझने के लिए शुक्रवार को वर्चुअल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए। प्रशिक्षण चास एसडीओ प्रांजल ढांडा के निर्देशानुसार दिया गया। सभी ऑपरेटर को बताया गया कि यह पोर्टल कैसे काम करता है। जिस भी विभाग में जो भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज होती है, उसे शिकायत को निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादन कर संबंधित आवेदक को इसकी जानकारी देना होता है। एसडीओ ने बताया कि जनता की शिकायतों का निवारण के लिए जिला प्रशासन गंभीर है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ई-जनसेतु पोर्टल प्रारंभ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से अब कोई भी शिकायतकर्ता घर बैठे लॉगिन कर अपनी शिकायतों को जिला प्रशासन के पास दर्ज करा सकता है...