नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। भाजपा सांसद योंगेंद्र चंदोलिया के खिलाफ पांच साल पुराने मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई को पांच अगस्त तक के लिए टाल दिया है। गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल की अदालत ने पाया कि शिकायतकर्ता को पहले भेजे गए समन का जवाब नहीं मिला है। ऐसे में अदालत ने जांच अधिकारी के माध्यम से शिकायतकर्ता को दोबारा समन जारी करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि अदालत ने तीन मई को चंदोलिया के खिलाफ आरोप तय किए थे। यह मामला एक सरकारी कर्मचारी से कथित मारपीट से जुड़ा है। चंदोलिया पर साल 2020 में दिल्ली के प्रसाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आरोप है कि उन्होंने एक सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोका और उसके साथ बदसलूकी की। अदालत ने चंदोलिया पर आईपीसी की धारा 341, 353 और 356 ...