बगहा, जून 1 -- बगहा। अंचल बगहा दो के खरहट त्रिभवनी निवासी किसान नंदकिशोर प्रसाद के द्वारा अंचल के हल्का कर्मी जगदीश राम एवं उनके अटर्नी भुनेश्वर साह के द्वारा दाखिल खारिज में रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल किया गया था। साथ ही साथ किसान के द्वारा इस मामले में वरीय पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई गई थी। किसान ने 28 में को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। किसान भुवनेश्वर यादव ने बताया कि शनिवार को मामले की सुनवाई को वे अंचल बगहा दो पहुंचे थे जहां अंचल के प्रधान लिपिक के द्वारा मामले की सुनवाई की गई थी। इसके बाद वे अंचल से लौट रहे थे तभी हल्का कर्मी जगदीश राम एवं उनके अटर्नी भुवनेश्वर राम अंचल कार्यालय में उन्हें घेर लिया। एवं शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे। उक्त दोनों लोगों ने शिकायत वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी द...