सिद्धार्थ, मार्च 2 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजागणपति आर ने अफसरों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों की जांच शिकायतकर्ता और विपक्षी दोनों की मौजूदगी में करें। भूमि विवादों के मामले में मौके पर जाकर निरीक्षण कर निपटाएं जाए। डीएम ने कानूनगो और लेखपालों को भूमि संपत्ति व भूमि विवाद रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। ऐसा पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...