प्रयागराज, मई 17 -- आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण में जिले के अफसरों की लापरवाही थम नहीं रही है। लगातार शिकायत आने और निर्देश के बाद भी शिकायतकर्ताओं से बात न करने पर जिले के 92 अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की तैयारी है। इसके लिए अब फाइल आगे बढ़ा दी गई है। शिकायतों पर वार्ता ने करने की बात की जाए तो इसमें सबसे आगे अधिशासी अभियंता विद्युत हैं। इन्होंने ऑनलाइन और हेल्पलाइन पर आई 193 शिकायतों पर वार्ता कर फीडबैक नहीं लिया। जिससे शिकायतकर्ता असंतुष्ट हैं। वहीं, तहसील स्तर पर एसडीएम फूलपुर ने 178 शिकायतों का निस्तारण नहीं किया। मेजा के तहसीलदार ने 162 शिकायतों में बात नहीं की और एसडीएम कोरांव ने 131 व अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने 110 शिकायतों में वार्ता कर फीडबैक नहीं दिया। तहसीदार फूलपुर ने 76, एसडीएम सोरांव ने 64, एसड...