रामगढ़, जून 3 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद रामगढ़ कार्यालय सभागार में सोमवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नगर परिषद रामगढ़ कार्यपालक पदाधिकारी ने की। यह बैठक नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के विरुद्ध हुई थी। नगर परिषद प्रशासक ने सभी शिकायतकर्ताओं को पत्र लिख कर वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया था। इस दौरान होल्डिंग टैक्स, प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्किटेक की राशि निर्धारित करने, होल्डिंग टैक्स की जांच कराने, किसानों को उचित सुविधा के लिए विशेष टीम की ओर से सर्व कराने आदि पर चर्चा हुई। तमाम शिकायतों की गहन जांच करने की बात कही गई। साथ ही इस दौरान कमियां पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। मौके पर नगर परिषद रामगढ़ कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश, विधि सहायक केतन भदानी, पंकज, रवि कुमार, कमलनाथ...