बिजनौर, मई 20 -- बिजनौर। जैन फार्म में 125 आम के पेड़ों की जड़ में भारी मात्रा में यूरिया और नमक मिलाकर डालने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार शाम इसकी जानकारी होते ही एसडीएम, वन रेंजर महेश गौतम और जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा मौके पर पहुंचे। रेंजर महेश गौतम ने कहा कि डीएफओ के संज्ञान में मामला डाल दिया गया है और जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी। रेंजर महेश गौतम ने कहा कि नमक और यूरिया डालकर पेड़ों में डाला गया, जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। बिजनौर जिला मुख्यालय पर वर्धमान डिग्री कालेज के सामने जैन फार्म में आम के पेड़ों को सूखाने के प्रयास की शिकायत मंगलवार को एसडीएम और वन विभाग से की गई। शिकायत मिली कि आम के हरे भरे 125 पेड़ों की जड़ में नमक और यूरिया मिलाकर डाला गया। शिकायत पर मंगलवार शाम रेंजर महेश गौतम और जिला उद्यान अधिकारी आरएन व...