बिजनौर, सितम्बर 28 -- बिजनौर। थाना शिवालाकलां क्षेत्र के ग्राम सेह में 20 सितंबर को किसान चमन सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। जिसमें चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में नामजद आरोपियों की दबंगई अब भी जारी है। गवाहों को धमकाकर मुकदमे से पीछे हटाने का प्रयास कर रहे हैं। शिवालाकलां के ग्राम सेह निवासी राजन पुत्र स्व. चमन सिंह ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके पिता चमन सिंह की 20 सितंबर को गांव में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। जब उन्होंने पिता को बचाने की कोशिश की तो आरोपी हरदीप ने तमंचे से फायर कर दिया, जिसकी वीडियो उनके पास मौजूद है। पुलिस ने हरदीप को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन हथियार की बरामदगी अब तक नहीं हुई है। परिजनों का कहना है कि बाकी नामजद आरोपी उत्तमचंद और डम्पी उर्फ विकास खुलेआ...