अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। साहब, ईओ कार्यालय में रहती नहीं, फोन उठाती नहीं हैं। ये बातें शनिवार को जवां नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ शिकायत करते हुए पार्षदों ने एडीएम प्रशासन से की। जवां नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को अध्यक्ष फूलवती देवी पंचायत के कई सभासदों के साथ ईओ की शिकायत लेकर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार से मुलाकात की। इस दौरान इन्होंने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहतीं हैं। फोन भी नहीं उठाती हैं। इससे पंचायत की जनता को समस्याओं का सामना पड़ता है। सफाई व्यवस्था, कर वसूली व विकास कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है। इससे सरकार की छवि पर भी असर पड़ रहा है। इस मौके पर सभासदों में राजरानी, अशोक कुमार, ममता रानी, दया शर्...