पीलीभीत, नवम्बर 13 -- जहानाबाद। शिकायत की जांच करने आई टीम के सामने सही बात कहने पर शिकायकर्ता और उसके साथियों ने ग्रामीण की घेरकर पिटाई कर दी। कोर्ट के आदेश पर थाना जहानाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नांद पसियापुर निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र रामलखन ने कोर्ट के आदेश पर जहानाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसके घर के सामने पंचायत निधी से सीसी रोड बन रही थी। गांव के ही महेश चंद ने गलत निर्माण होने की झूठी शिकायत की थी। 27 सितंबर को तहसील सदर की टीम जांच करने आई थी। जिसपर उसने उसने और गांव के अन्य लोगों ने सही रोड बनने की बात टीम के सामने कही थी। मौके पर शिकायत कर्ता महेश चंद और बुद्धसेन वहां आए और उसके साथ गालीगलौज करने लगे। उसे समय लोगों ने मामला शांत करा दिया। आरोप है...