पूर्णिया, जुलाई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कोर्ट कंपाउंड स्थित मुख्तारखाना में स्वामी विवेकानन्द की पुण्यतिथि मनाई गई, जिसमें अधिवक्ताओं के अलावा कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने किया। मंच संचालन अधिवक्ता अरुण भास्कर उर्फ गौतम वर्मा ने किया। इस अवसर पर गौतम वर्मा ने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहे हैं और बने रहेंगे। आवश्यकता इस बात की है कि उनके जीवन से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले और उनके बताए हुए मार्गों पर चले। अधिवक्ता अंजली श्रीवास्तव ने कहा कि उनके जीवन में एक प्रसंग आया कि स्वामी विवेकानंद बड़े ही जिज्ञासु किस्म के व्यक्ति थे। एक बार विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस के पास गए और किसी विषय को लेकर दोनों में काफी चर्चा हुई और उस चर्चा के परिणाम...