शिकागो, सितम्बर 30 -- अमेरिका में अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने की मुहिम जोर-शोर से चल रही है। लगातार पुलिस और प्रशासन अवैध शरणार्थियों को पकड़ रही है और उन्हें उनके मूल देशों में वापस भेज रही है। इसी अभियान के दौरान एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तो लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं, वहीं शिकागो पुलिस पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो शिकागो का बताया जा रहा है। वायरल क्लिप में एक फूड डिलीवरी करने वाला व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर पुलिस को चकमा देकर भागता नजर आ रहा है। अधिकारी उसे पकड़ने के लिए पीछा भी करते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाते। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के करीब 10 अधिकारी इस डिलीवरी बॉय का पीछा कर रह...