नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- चर्चित जावेद हबीब ठगी मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे अनोश और सहयोगी सैफुल को पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए तलब करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच खबर आई है कि कानूनी शिकंजा कसने के लिए जावेद हबीब अब बैकफ़ुट आया है। हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की एफएलसी कंपनी द्वारा रकम छह गुना करने के नाम पर की गई ठगी के शिकार निवेशकों को आखिरकार राहत मिलने लगी है। कंपनी की ओर से अधिवक्ता के जरिए तीन और निवेशकों को रकम लौटाने की बात सामने आई है। इससे पहले एक निवेशक को दो लाख रुपये लौटाए गए थे। मामला वर्ष 2023 का है, जब शहर के एक पैलेस में आयोजित सेमिनार में सैकड़ों लोगों को कई गुना मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये का निवेश कराया गया था। वादे के मुताबिक रकम वापस न मिलने पर निवेशकों न...