फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- शिकंजा स्टील कॉइल सप्लाई करने का झांसा देकर 15 .75 करोड़ की ठगी में पिता-पुत्र गिरफ्तार- आर्थिक अपराध शाखा, बल्लभगढ़ की टीम ने15 करोड़ 75 लाख रुपये की ठगी के आरोप में दो पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। आरोपियों की पहचान नई दिल्ली निवासी रवि गुप्ता और सलील गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रवि और सलील पिता-पुत्र हैं और मैसर्स स्वदेश ग्रीन इंफ्रा लिमिटेड के निदेशक हैं। इनकी कंपनी काफी समय से घाटे में चल रही थी। जिस कारण कंपनी पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज से निजात पाने लिए उन्होंने पीड़ित व्यक्ति से एचआर कॉइल स्टील का कारोबार करने के लिए कहा। अग्रिम बुक के नाम पर शिकायतकर्ता से कुल 15 करोड़ 75 लाख रुपये अपन...