फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- शिकंजा डॉक्टर से साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में बैंक खाताधारक गिरफ्तार-एनआईटी साइबर अपराध थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी साइबर अपराध थाना पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर शहर के एक डॉक्टर से चार करोड़ 43 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक और खाताधारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैंक खाताधारक के खाते में 17 लाख रुपये आए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्तूबर को सेक्टर-नौ निवासी डॉक्टर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी डेटिंग वेबसाइट पर एक युवती से शादी की बातचीत चल रही थी। जिसके बाद व्हॉट्सऐप कॉल पर भी बातचीत हुई। युवती ने उन्हें बताया था कि वह और उसका भाई फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाते हैं। फिर उनके द्वारा शिकायतकर्ता का निवेश के...