मोतिहारी, नवम्बर 4 -- हरसिद्धि, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए घोघरहा बैरिया से 25 हजार के इनामी शराब व ड्रग्स माफिया मंतोष सहनी को गिरफ्तार कर लिया। पटना एसटीएफ इंस्पेक्टर व डीएसपी रवि कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा व 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। उसके घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें ज्यादातर शराब और ड्रग्स से जुड़े मामले शामिल हैं। आवश्यक पूछ ताछ के बाद मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि वांछित अपराधी मंतोष सहनी के घोघरहा...