पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- पीलीभीत। किसानों की फसल खरीद कर भूभिगत हुई मंडी समिति की मै. बालमुकुंद राममूर्ति लाल के स्वामी की फर्म पर शिकंजा कस गया है। एक तरफ खाद्यान्न आढ़ती कल्याण समिति ने संगठन को निष्कासित कर दिया है तो वहीं मंडी प्रशासन ने फर्म का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। दूसरी तरफ दर्जनों किसान हाथ में बकायेदारी की पर्चियां दिखाते हुए फर्म पर पहुंचे और परेशानियां बयां कीं। मंडी समिति में पिछले दिनों 42 किसानों से कई कुंतल धान की फसल खरीद कर बड़ी धनराशि के गोलमाल की शिकायत भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने डीएम से की थी। मामले में जांच चल रही है। डीएफएमओ विजय कुमार और मंडी सचिव प्रवीण कुमार अवस्थी जांच कर रहे हैं। बीते दिवस मंडी प्रशासन ने मंडी में आवंटित मै. बालमुकुंद राममूर्ति लाल की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया तो वहीं गुरुवार को मंड...