मुरादाबाद, मई 21 -- मुरादाबाद। महानगर के बरबालान इलाके में कथित रूप से अवैध तरीके से संचालित की जा रही आठ अवैध भट्ठियों को सील करने का आदेश उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किया गया है। प्रदूषण विभाग की टीम पुलिस फोर्स को साथ लेकर भट्ठियों को सील करने की कार्रवाई करेगी। बरबालान क्षेत्र में संचालित इन आठ भट्ठियों में अल्यूमिनियम की सील बनाई जा रही है। भट्ठियों का संचालन अवैध तरीके से किए जाने का पता चलने के बाद प्रदूषण विभाग की टीम ने पड़ताल की। प्रदूषण विभाग के एई महेंद्र सिंह ने बताया कि भट्ठियों का संचालन अवैध होने की पुष्टि हो जाने के बाद इन्हें बंद करने की संस्तुति की गई। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से इसकी अनुमति मिलने और आदेश जारी होने के साथ ही भट्ठियों को बंद कराने की कार्रवाई किए जाने की रणनीति तैयार कर ली गई है।...