सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब शून्य नामांकन वाले स्कूलों पर सख्ती दिखा रहा है। इसी क्रम में सहारनपुर के दो विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की संस्तुति जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड को भेज दी है। इन स्कूलों में पिछले तीन साल से एक भी छात्र का दाखिला नहीं हुआ है। बोर्ड द्वारा नोटिस भेजे जाने के बावजूद जब स्कूल प्रबंधन संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, तो यह कार्रवाई की गई। सरसावा स्थित प्रभु गोविंदन हायर सेकेंडरी स्कूल और डॉ. राम मनोहर लोहिया हाईस्कूल की मान्यता समाप्त करने की संस्तुति डीआईओएस ने भेज दी है और मान्यता समाप्ति की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। दरअसल, यूपी बोर्ड ने पूरे प्रदेश में ऐसे 170 स्कूलों की सूची तैयार की थी जिनमें तीन वर्षों से कोई नामांकन नहीं हुआ है, इसमें सहारनपुर के दो स्कूल ...