फरीदाबाद, जुलाई 13 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी की पुलिस ने सात दिन में 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे करीब 34 लाख 49 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा इन दिनों में पुलिस ने 412 शिकायतों का निस्तारण कर 17,20,543 बैंक खातों में कराये फ्रिज कराए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनीष कुमार, ऋषभ चौधरी, राय साहब, विनोद कुमार, मनीष, रामकिशन, लमनूनेम लूफो, अब्दुल हक, मनदीप, लियाकत अली, गौरव कस्वा, अर्जुन कुमार, मनी कुमार, नवनीत नायक, सुनील गोयर, पंकज गुर्जर, कमलेश यादव, शुभम और चेतन के रूप में हुई है। इन्हें दर्ज पांच मुकदमों के तहत गिरफ्तार किया गया। आरेापी निवेश के लिए सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से मैसेज-लिंक भेजकर लोगों को झांसा देते थे। साथ ही उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप आदि से जोड़कर शेयर बाजार में निवेश करने ...