बिजनौर, सितम्बर 1 -- कोतवाली देहात। थाना क्षेत्र के ग्राम गनोरा में ग्राम इस्लामपुर वेगा और वेगावाला निवासी नितिन को गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। शनिवार शाम को ग्राम गनोरा में नवमी का मेला देखने गए ग्राम इस्लामपुर वेगा उर्फ वेगावाला निवासी नितिन पर ग्राम गनोरा निवासी सूरज उर्फ सूर्यकांत ने तमंचे से फायर कर दिया था जिसके बाद गंभीर हालत में नितिन को मेरठ रेफर किया गया था। मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी सूरज उर्फ सूर्यकांत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर,एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने के बाद जिस मोटरसाइकिल से आरोपी भागा था उसे भी बराम...