नवादा, जुलाई 13 -- नवादा, अरविन्द कुमार रवि नवादा पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना जिला पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसके तहत चुनाव में व्यवधान पैदा करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जिसके तहत चुनाव के दौरान व्यवधान पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है। अब तक ऐसे 15 हजार लोगों को चिह्नित किया जा चुका है। इन सभी के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किये जा रहे हैं। इनके विरुद्ध बीएनएस की धारा 126 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही गंभीर मामलों में आरोपित लोगों की पहचान कर इनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट सीसीए (03) के तहत जिला बदर की कार्रवाई करने तथा सीस...