सहारनपुर, अगस्त 13 -- जिले में छह वर्षों से कोई चुनाव न लड़ने वाले दो राजनीतिक दलों पर निर्वाचन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम की ओर से इंडिया समाधान पार्टी (चौरादेव, गागलहेड़ी) और जनहित विकास पार्टी (कपासा, बलियाखेड़ी) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन दलों से 21 अगस्त तक हलफनामे के रूप में अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, नियमों के तहत पंजीकृत राजनीतिक दलों को समय-समय पर निर्वाचन में सक्रियता दिखानी होती है। लेकिन इन दोनों पार्टियों ने पिछले छह वर्षों से किसी भी विधानसभा, लोकसभा या किसी उपचुनाव में हिस्सा नहीं लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा लखनऊ कार्यालय में मामले की सुनवाई 2 और 3 सितंबर को की जाएगी। इससे पहले दोनों दलों को 21 अगस्त तक अपने पक्ष में ठोस कारण और दस्ता...