फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तम नगर, दिल्ली निवासी सौरभ ठाकुर , टैगोर गार्डन एक्सटेंसन वेस्ट दिल्ली निवासी अभिषेक मेहरा और राजहंस विहार, दिल्ली निवासी विशाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सौरभ ने शिकायतकर्ता के पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के लिए कॉल किया था। ओटीपी लेकर उसके कार्ड से फर्जी पते पर सामान ऑर्डर किया, जिसको अभिषेक ने इस सामान को लिया था और इस सामान को बेचने के लिए विशाल को दे दिया था। बता दें कि एसजीएम नगर, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके पास ...