गुड़गांव, नवम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। विदेश से अपना गैंग चला रहे कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल गैंग के मुख्य शार्प शूटर अनूप सोनी ने गिरफ्तार किया है । गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित एमएनआर बिल्डमार्क के दफ्तर पऔर करनाल में यूनिसिस इंफो सॉल्यूशंस कंपनी के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में शामिल होने का आरोप है। शूटर अनूप सोनी दीपक नादंल गैंग के लिए फायरिंग करना,फिरौती मांगना और अवैध हथियार उपलब्ध करवाने में माहिर है। आरोपी को एसटीएफ टीम ने राजस्थान से शनिवार को गिरफ्तार किया है। अनूप पर हत्या,फायरिंग,मारपीट के 13 मामले दर्ज है। 11 साल से जेल में बंद था अनूप साल 2013 में मामूली कहासुनी मोजी नाम के युवक के साथ हो गई थी। अनूप ने साथियों के साथ मिलकर मौजी की हत्या कर दी थी। उसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तभ...