नई दिल्ली, अगस्त 9 -- शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी की पंजाब में सरकार बनी तो वह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत अधिग्रहित जमीन किसानों को लौटा देगी। उन्होंने कहा कि इसे ठीक वैसे ही लागू किया जाएगा जैसे पूर्ववर्ती शिअद सरकार ने 2016 में सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के लिए अधिग्रहित जमीन किसानों को लौटाई थी। शिअद प्रमुख ने यहां रक्षा बंधन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी जान दे सकते हैं लेकिन हम किसानों से एक इंच भी जमीन जबरन नहीं लेने देंगे। जमीन बचाओ-पंजाब बचाओ मोर्चा उन्होंने कहा कि इसी कारण से हम एक सितंबर को 'जमीन बचाओ-पंजाब बचाओ मोर्चा' शुरू कर रहे हैं, जो मोहाली में हर दिन अनिश्चितकालीन मार्च निकालेगा। बादल ने दावा...