हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 26 -- लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर आरोप लगाया कि यह जदयू को अप्रासंगिक करने की कवायद है। सिर्फ भाजपा कोटे से मंत्री बनाए जाने पर राजद ने नया एंगल दिया है। प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के रास्ते पर जेडीयू को ले जाने की कवायद है। राजद नेता ने कहा कि अब तक 2005 से 2025 तक के कैबिनेट विस्तार में पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या अधिकतम आंकड़े तक नहीं पहुंची थी जो कि इस बार पहुंच गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बहुत आशा और उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में कहेंगे कि 2025 के जनादेश के बाद एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे, लेकिन उन्...