पटना, अक्टूबर 15 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात के बाद रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी दूर हो गई है। एनडीए में इच्छा अनुरूप एक-दो सीटें नहीं मिलने की वजह से मंगलवार देर शाम से शुरू हुई नाराजगी दूर करने की कवायद देर रात से ही शुरू हो गई थी। सुबह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उन्हें साथ लेकर दिल्ली गए। जहां उन्होंने गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बुधवार दोपहर 12 बजे से लगभग 45 मिनट तक गृह मंत्री के साथ उपेंद्र कुशवाहा की बैठक हुई। हालांकि मुलाकात के दौरान क्या आश्वासन मिला, इस पर उपेंद्र ने स्पष्ट कुछ नहीं बताया। मगर उनकी बातों से यह जरूर साफ हो रहा था कि अब उनकी नाराजगी खत्म हो गई है। बताया जा रहा के रालोमो को महुआ सीट के बदले दूसरी सीट मिलेगी, जो ...