अमरोहा, जनवरी 12 -- अमरोहा। शहर में हजरत सैय्यद हुसैन शर्फुद्दीन शाह विलायत की दरगाह पर चल रहे चार दिवसीय उर्स के आखिरी दिन शाह विलायत एजुकेशनल ग्रुप ने दरगाह पर चादरपोशी कर देश में अमन-चैन, खुशहाली और आपसी भाईचारे के लिए दुआएं मांगीं। ग्रुप के अध्यक्ष मुजाहिद अब्बास नकवी के मोहल्ला मंडी चौब स्थित आवास पर मेहमानों की दस्तारबंदी कराई। उपाध्यक्ष शुजात अली नकवी ने बताया कि शाह विलायत साहब की दरगाह की एक विशेषता ये है कि यहां जहरीले बिच्छू डंक नहीं मारते हैं। उन्होंने आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। मंडी चौब, दरबार-ए-कलां और कटकुई से चादर रवाना हुई। रास्ते में कव्वालों ने अपने कलामों के जरिए शाह को खिराजे अकीदत पेश की। ग्रुप ने उर्स के बेहतरीन आयोजन को लेकर दरगाह के मुतावल्ली हसन शुजा नकवी सहित सभी कमेटी पदाधिकारियों का शुक्र...