आगरा, दिसम्बर 17 -- थाना हरीपर्वत पुलिस ने शाह मार्केट फायरिंग मामले में एक और आरोपी अभय चौहान निवासी राजेपुर फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर को शाह मार्केट में मोटरसाइकिल खड़ी करने और पैर पर चढ़ने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी। मौके से पुलिस ने आकाश और सोहन उर्फ विराट को गिरफ्तार किया था, जबकि उनके तीन साथी फरार हो गए थे। लगातार प्रयासों के बाद 17 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी अभय चौहान उर्फ आंशू को पालीवाल पार्क स्थित लाइब्रेरी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब वांछित अभियुक्त रोहित बघेल और शैलू ठाकुर की तलाश में जुटी है। मामले में आगे की कार्रवाई जा...