भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर। शाह मार्केट में निर्माण कार्य को लेकर चल रहे विवाद मामले में अब दुकानदारों ने नगर निगम से भी सहायता की मांग की है। इसको लेकर दुकानदारों ने नगर आयुक्त के नाम एक आवेदन लिखा है। जिसमें किसी और बहाने से निर्माण कार्य कराने वाले द्वारा गाढ़ी कमाई का स्रोत बनाने का आरोप लगाया है। दुकानदारों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि शाह मार्केट को चलाने वाले यहां के पूर्वजों ने इस मार्केट में सुचारू रूप में दुकानदारों और ग्राहकों के निर्बाध आवागमन के लिए चौड़ी सड़कें बनाई थी। पर आज न तो मार्केट में एंबुलेंस और न ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने का रास्ता है। दुकानदारों ने नगर आयुक्त से तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...