नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- बॉलीवुड फैंस को जल्द ही शाह बानो की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म देखने को मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट के साल 1985 में आए 'शाह बानो बनाम अहमद खान' केस पर फैसले की 40वीं एनिवर्सरी पर खबर आई है कि इस फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।यामी और इमरान करेंगे लीड रोल इस फैसले को मुस्लिम औरतों की उनके अधिकारों के लिए भारत लड़ाई में मील का पत्थर माना जाता है। यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा होगी। जो भारत के संवैधानिक इतिहास को बदलने वाले बैकग्राउंड पर आधारित होगी। फिल्म में इमरान हाशमी यामी गौतम के पति अहमद खान की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं यामी गौतम फिल्म में शाह बानो के किरदार में नजर आएंगी।कहां होगी शूटिंग, कब होगी रिलीज? फिल्म के इसी साल अक्तूबर-नवंबर 2025 में रिलीज होने की संभावना जताई जा रही...