फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दरगाह हुसैनिया मुजीबिया में बज्में मुजीबुल अदब के जेरे एहतिमाम और हज़रत सूफी जमीलुर्रहमान रहमानी की सरपरस्ती में हज़रत शाह तालिब हुसैन मुजीब हुसैनी का सालाना उर्स बड़ी अकीदत व एहतराम से मनाया गया। उर्स की तकरीबात में मेहमाने खुसूसी की हैसियत से नागपुर दरगाह के सज्जादानशीन सूफी मुइनुद्दीन हकीमी रहे। 156 वें सालाना उर्स के मौके पर हज़रत मौलाना शाह तालिब हुसैन मुजीब हुसैनी कादरी के कुल व फातिहा, चादर पोशी, महफिले समां और लंगर के प्रोग्राम मुनअकिद किया गया। इस मौके पर कारी सय्यद शाह फ़सीह मुजीबी ने कहा कि दरगाह मोहब्बत का पैगाम देती आ रही है। कारी तनवीर रजा, कारी शाकिर कादरी, कारी हारुन, कारी हसीब कुरैशी, सूफी सय्यद निज़ामुद्दीन नाज़ मियां, सूफी जावेद मियां, हाजी इस्लाम अली, हिलाल मुजीबी...