नवादा, अगस्त 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के शाह टोली, मुसहरी टोला, पशु हाट, बढ़ई टोला, भदौनी आदि मोहल्लों तक नल का जल अब तक सही तरीके से नहीं पहुंच सका है, ऐसे में पेयजल की समस्या बड़े पैमाने पर परेशानीदायक बनी हुई है। शहर के वार्ड 35 में स्थित इन मोहल्लों का हाल यह है कि अभी तक महज 60 फीसदी क्षेत्रों में ही नल का जल पहुंचा है। इस कारण परेशानी चरम पर है। वंचित क्षेत्र वह हैं, जो पूरी तरह से शहरी क्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। हालांकि नए परिसमीन के बाद शहरी क्षेत्र के इस वार्ड में शामिल होने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्र के कुछ इलाके नल-जल का लाभ ले पा रहे हैं। इन क्षेत्रों में भी व्यवस्था बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन राहत बस इतना ही है कि यहां के लोग वंचित नहीं हैं। मुश्किल तो यह है कि वार्ड में चापाकल की स्थिति भी अच्छी नहीं है, जब...