अमरोहा, जून 10 -- अमरोहा। हजरत शाह अब्बन बदरे चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के वार्षिक उर्स की शुरुआत हो गई है। इस सिलसिले में रविवार रात सजी नातिया व मनकबती महफिल में शायरों ने बेहतरीन कलाम पेश कर समा बांध दिया। श्रोताओं से खूब वाहवाही हासिल की। शहर के मोहल्ला पीरजादा स्थित शाह की खानकाह में रविवार रात सजी महफिल की शुरुआत तिलावते कलाम-ए-पाक से की गई। इसके बाद शायरों के कलाम पेश करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मौलाना साद अमरोहवी, जुबैर इब्ने सैफी, मिर्जा साजिद अमरोहवी, अनीस अमरोहवी, रहबर रजा, नाजिश मुस्तफा, अशरफ फराज व हबीब अहमद समेत अन्य शायरों ने नातिया व मनकबती कलाम पेश किया, जिसे सुनकर श्रोताओं ने उन्हें खूब दाद दी। महफिल की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर मिर्जा साजिद अमरोहवी तथा संचालन डा.नासिर अमरोहवी ने किया। इस दौरान दरगाह के सज्जादानशीन सैय...