फतेहपुर, जून 5 -- फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बीएचएनडी सत्र में गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए डीएम ने निरीक्षण किया। स्टॉक रजिस्टर, जनरल ओपीडी रजिस्टर, बीएचएनडी व ग्रापं के माइक्रोप्लान जानने के बाद संबंधितों से जानकारी हासिल की। ब्लॉक बहुआ के उप स्वास्थ्य केन्द्र शाह में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे डीए रविन्द्र सिंह, सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरी ने सीएचओ व एएनएम से पूछताछ की। आशा 11 आंगनबाड़ी कार्यकत्री दस है, आशाबहु छाया महिलाएं, बच्चे, किशोरियो को बीएचएनडी सत्र तक पहुंचाती है और उनको सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इसके बाद डीएम ने आशा डायरी, एएनसी रजिस्टर, जांचा, बीएचएनडी में पंजीकृत 16 गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाली सुविधाओं को जाना। साथ ही केन्द्र आई गर्भवती,...