नई दिल्ली, अगस्त 27 -- पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सलवा जुडूम के फैसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से उपजे विवाद पर उनका समर्थन करने वाले 56 सेवानिवृत्त जज के रुख का समर्थन किया है। रोहतगी ने कहा कि उन्हें गृहमंत्री का विरोध करने वाले 18 सेवानिवृत्त जज की तुलना में समर्थन करने वालों का रुख अधिक उपयुक्त लगा। उन्होंने कहा कि एक बार जब कोई जज राजनीति में प्रवेश करता है, तो उसके पिछले फैसलों पर स्वाभाविक रूप से बहस और आलोचना हो सकती है। रोहतगी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करता है, तो वह जनता की नजरों में होता है और उसकी साख पर बहस हो सकती है। यह कहने का कोई फायदा नहीं है कि 20 साल पहले दिए गए किसी जज के फैसले की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। यह विवाद न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी के 2011 के उस फैसल...