सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के शाहेपारा गांव में ट्रांसफार्मर की ओवरलोडिंग से ग्रामीणों को लो वोल्टेज और बार-बार बिजली कटने की समस्या झेलनी पड़ रही है। गांव में लगे 100 केवीए ट्रांसफार्मर पर 300 से अधिक उपभोक्ता जुड़े हैं, जिससे उसकी क्षमता जवाब दे चुकी है। फ्यूज बार-बार उड़ने से गांव में घंटों अंधेरा छाया रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की लेकिन बिजली विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्राम प्रधान मुजीबुर्रहमान खान, नुरुलहुदा, सुभाष यादव, हबीबुल्लाह, गुलाम खान, अम्बर वर्मा और राम कुबेर ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर क्षमता से तीन गुना अधिक लोड है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि जल्द नया ट्रांसफ...