गोरखपुर, मई 2 -- गोरखपुर। तारामंडल स्थित शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) की ओपीडी संचालित होगी। इसमें दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. दिनेश चंद्रा मरीजों का इलाज करेंगे। यह जानकारी शाही ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ. शिवशंकर शाही और मैक्स अस्पताल के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. दिनेश चंद्रा ने दी। हर महीने के पहले शुक्रवार को यह ओपीडी चलेगी। उन्होंने बताया कि वॉल्व संबंधित हृदय रोगों के लिए कैथेटर-आधारित तकनीकों जैसी आधुनिक विधियां अब उपलब्ध हैं। इससे बगैर ऑपरेशन वॉल्व के लीकेज ठीक किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...