हरदोई, दिसम्बर 13 -- हरदोई। माघ माह में गंगा स्नान के महत्व और प्रयागराज माघ मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज के लिए बस सेवाओं में इजाफा किया जा रहा है। सेवा प्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में हरदोई डिपो से प्रतिदिन एक बस प्रयागराज के लिए संचालित की जा रही है, लेकिन माघ माह के दौरान इसे बढ़ाकर प्रतिदिन पांच बसें कर दिया जाएगा। इनमें चार अतिरिक्त बसें प्रतिदिन चलाई जाएंगी। इससे श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ये बसें प्रयागराज के झूंसी तक जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि माघ मेले के मुख्य शाही स्नान पर्वों, तीन जनवरी पौष पूर्णिमा, 15 जनवरी मकर संक्रांति, 18 जनवरी मौनी अमावस्या, 23 जनवरी बसंत प...