महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रयागराज में महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को मकरसंक्रांति पर पहला शाही स्नान कराने के लिए जिले से 35 रोडवेज बस संगमनगरी के लिए रवाना हुईं। इसमें महराजगंज डिपो की 25 रोडवेज बस व सोनौली डिपो की 10 बस शामिल हैं। हर-हर गंगे के जयघोष के साथ बस में सवार होकर श्रद्धालु प्रयागराज के यात्रा पर निकले। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सुरक्षित यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने अतिरिक्त तैयारी किया है। महराजगंज डिपो के एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि महाकुंभ के पहले शाही स्नान के लिए सोमवार से 25 बस प्रयागराज के लिए रवाना की गईं। इसके अलावा लखनऊ से 36 बसें आई हैं। इन्हें डिपो परिसर में खड़ा कराया गया है। महाकुभ के लिए यात्री मिलने के बाद फौरन बस को प्रयागराज रवाना किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी है। अगर किसी गांव स...