नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- टीवी की मशहूर अदाकारा रुबीना दिलैक अपने स्टाइल और ग्रेस से हर बार फैंस का दिल जीत लेती हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। रुबीना दिलैक का यह वाइन कलर अनारकली ड्रेस लुक उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन फैशन इंस्पिरेशन है जो हैवी काम के बिना भी रॉयल और क्लासी दिखना चाहती हैं। डीप वाइन शेड ना सिर्फ विंटर और फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है, बल्कि सभी स्किन टोन पर खूबसूरती से सूट भी करता है। जानें रुबीना के आउटफिट और लुक की खास बातें- आउटफिट डिटेल्स: इस अनारकली की सबसे खास बात इसकी फ्लोइंग फिट और स्ट्रक्चर्ड अपर बॉडी है। इसपर किया गया सटल एम्ब्रॉयडरी वर्क ड्रेस को एलिगेंट टच देता है, वहीं फुल-लेंथ फ्लेयर मूवमेंट के साथ ग्रेस जोड़ता है। शीयर स्लीव्स और मैचिंग दुपट्टा इस आउटफिट को सॉफ्ट और फेमिनिन फील देते हैं। मेकअप और हेयरस्टा...