बरेली, जुलाई 10 -- मेहंदी मेले का चेयरमैन वीरपाल मौर्य एवं एसओ अमित कुमार बालियान ने फीता काट का उद्घाटन किया। शाही में प्राचीन समय से मोहर्रम के तीसरे दिन मेंहदी का मेला लगता है। मेला प्रसिद्ध है। शाही कस्बा एवं गांवों में रहने वालों के घरों में रिश्तेदार मेंहदी मेला देखने आते हैं। मेंला में झूले, सर्कस, खिलौने बच्चों और बड़ों को आकर्षित करते हैं। घरेलू उपयोग में आने वाले मिट्टी व कांच के बर्तन, लकड़ी के तरह तरह चकला बेलन, फर्नीचर लोग जमकर खरीदते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...