बरेली, जनवरी 14 -- शाही, संवाददाता। सिविल न्यायालय के आदेश पर कोर्ट अमीन ने पुलिस की सुरक्षा में मकड़ी खोय में धनेटा शीशगढ़ रोड किनारे बनी चार दुकानें बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दीं। बुधवार दोपहर में पुलिस और पीएसी की मौजदूगी गांव मकड़ी खोय में शीशगढ़-धनेटा रोड किनारे बनी चार दुकानों को सिविल न्यायलय के आदेश पर कोर्ट के अमीन राकेश चंद के निर्देशन में जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। चार दुकानों में एक दुकान लेखराज निवासी हैदरगंज व तीन दुकानें छत्रपाल की थीं। अमीन राकेश चंद ने बताया जसवंत निवासी मकड़ी खोय ने छत्रपाल व लेखराज के खिलाफ अपनी जमीन पर अबैध कब्जा कर दुकान व मकान बनाने का आरोप लगाते हुए 2023 में सिविल न्यायालय बरेली में वाद दायर किया था। सिविल न्यायालय बरेली ने दो माह पहले दुकानों और मकान आदि निर्माण को अवैध ठहराते हुए ध्वस्त कर कब्जा क...