जहानाबाद, जून 22 -- अरवल, निज संवाददाता। शाही मुहल्ला निवासी मुन्ना अली के 22 वर्षीय पुत्र भोला कुमार जनकपुर घाट के समीप सोन नदी में डूब गये हैं। डूबने की सूचना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। वही स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि पहुंचकर संतान देने में जुटे हुए हैं। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सोन नदी में ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है। नदी में डूबने की घटना शनिवार को 2:00 बजे के करीब हुई थी। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को एवं रविवार को दिनभर सोन नदी में ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं मिला है। सोन नदी में ढूंढने के दौरान विधायक महानंद सिंह, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत कुमार, सदर अंचल अधिकारी विद्या कुमारी, सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ...