आगरा, सितम्बर 20 -- बालूगंज छावनी क्षेत्र स्थित शाही तड़का ढाबे पर शनिवार को स्टेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और छावनी परिषद की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान टीम को ढाबे की रसोई में भारी गंदगी मिली। कई दिनों पुराने खाद्य पदार्थ सड़कर दुर्गंध फैला रहे थे। खाना परोसने वाले बर्तन बाथरूम में धुलते पाए गए। वहीं खुले में रखा खाना मक्खी, मच्छर और कॉकरोच से घिरा हुआ था। मेजर इंद्रायुद्ध बनर्जी के निर्देशन में तत्काल रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य भोजनालयों में भी हड़कंप मच गया। छावनी परिषद और स्टेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से छावनी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट एवं खानपान के स्टॉल की जांच की जा रही है। शनिवार को टीम मौके पर पहुंची तो संचालक और कर्मचारियों मे...