संभल, अगस्त 6 -- संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में मंगलवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह के न्यायालय में सुनवाई होनी थी, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब न्यायालय ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 21 अगस्त निर्धारित की है। संभल में 19 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर केला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी, अधिवक्ता हरिशंकर जैन समेत आठ लोगों ने सिविल जज सीनियर डिवीजन जनपद संभल स्थित चंदौसी आदित्य सिंह के न्यायालय में वाद दायर किया था। इसके बाद 19 और 24 नवंबर 2024 को मस्जिद परिसर का सर्वे भी किया गया था। 24 नवंबर को हुए सर्वे के दौरान शहर में बवाल हुआ हो गया था । जिसमें चार लोगों की मौत और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शाही जा...