मेरठ, मार्च 2 -- मेरठ। चांद दिखते ही शनिवार से शहरभर की मस्जिदों में तरावीह शुरू हो गई। शहर की मस्जिदों में कहीं तरावीह होती है, तो कहीं शबीना होता है। शाही जामा मस्जिद और शाही ईदगाह दोनों प्रमुख जगहों पर शबीना होता है। शाही जामा मस्जिद मेरठ में पिछले 39 वर्षों की तरह परंपरागत तरीके से छह दिन का शबीना शुरू हुआ। शबीना हज़रत मौलाना क़ारी शफीकुर्रहमान क़ासमी पढ़ाएंगे। शाही ईदगाह में पांच दिन का शबीना कारी अफ्फान क़ासमी काज़ी ईदगाह लिसाड़ी ने पढ़ाना शुरू किया। कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने अपील की है कि सुकून और शांति व्यवस्था कायम रखते हुए तरावीह नमाज के लिए शाही जामा मस्जिद आएं। करीब के नमाज़ी कोशिश करें कि स्कूटर-बाइक घर छोड़कर पैदल आएं, क्योंकि शाही जामा मस्जिद कोतवाली के बाहर पार्किंग की समस्या रहती है। शबीना सुनने आने वालों को दरवाज़ों पर ...