बगहा, जून 25 -- बगहा, हसं। आधुनिकता व दिखावे के दौड़ में महंगी होती शादियों से बचने के लिए वीटीआर के वनवर्ती गांवों में रहने वाले थारू आदिवासियों ने अनूठी पहल शुरू की है। थारुओं के सभी तपाओ के प्रमुख व गुमस्ताओं ने मिलकर विवाह संहिता तैयार की है। यह विवाह में होने वाले शाही खर्चों पर लगाम लगायेगा। इतना ही नहीं अब आदिवासियों की थारु जनजाति में दहेज लेने व देने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। दहेज लेन-देन की शिकायत पर गुमस्ता के नेतृत्व में मामले की जांच की जाएगी। जांच में मामला सही पाये जाने पर दोनों पक्ष (यदि दहेज में दोनों पक्षों की सहमति हो) पर कार्रवाई की जाएगी। जिसमें सामाजिक के साथ आर्थिक दंड भी शामिल है। अखिल भारतीय थारु कल्याण महासंघ के अध्यक्ष दीपनारायण प्रसाद ने बताया कि शाही शादियों पर लगाम लगाने व अन्य सामाजिक कुरीतियों को ...